Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - 6वाँ वेतनमान की अंतिम किस्त के भुगतान पर आजाद अध्यापक...

सरदारपुर – 6वाँ वेतनमान की अंतिम किस्त के भुगतान पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जताया आभार

सरदारपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रान्तीय अध्यक्ष भरत पटेल के प्रयासों से नवीन शिक्षक सँवर्ग के 6वाँ वेतनमान की अन्तिम तीसरी किस्त के भुगतान आदेश बुधवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त  ने जारी कर दिया है। ज्ञात हो नवीन शिक्षक सँवर्ग 6 वाँ वेतनमान तीन किस्तो में देना तय था दो किस्तो का भुगतान पिछले दो सालों में हो गया था।  किन्तु कोरोना महामारी के चलते आदिम जाति कल्याण विभाग के 20 जिलों के 89 विकास खंडो में तीसरी एवं अन्तिम किस्त का भुगतान नही हो पाया था। संघ ने कई बार मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। 24 जनवरी को शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन में पुरजोर तरीके से किस्त की माँग शिक्षामंत्री के सामाने रखी थी।आजाद शिक्षक संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री,आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री तथा उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दात्तीगांव का आजाद शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष केके आर्य, जिला अध्यक्ष ओपी राठोड़, सरदारपुर तहसील अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी, तहसील मिडिया प्रभारी अशोक बैरागी, कालुराम मारू, भोपालसिंह चौहान, गिरधारी भाभर, राजेन्द्र चोयल, प्रकाश वर्मा, मुकाम सिंह उच्वाल, जगदीश मंडलोई, रामू कास्दे, बनसिंह भाबर, जिला मिडिया प्रभारी शेलेंद्र दवे आदि शिक्षकों ने आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!