

राजगढ़। बजरंग दल द्वारा दिल्ली के बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार हेमलता डिण्डोर को न्यू बस स्टैंड पर ज्ञापन सौपा गया। बजरंग दल द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में लगे दिल्ली के मंगोलपुरी में रहने वाले बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की कुछ लोगो ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बजरंग दल द्वारा मांग की गई हत्यारों को फांसी, रासुका लगाई जाए एवं रिंकू शर्मा के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी तथा परिजनों को 1 करोड़ का आर्थिक सहयोग दिए जाने सहित अन्य मांगे रखी गई। इस दौरान इंदौर-धार विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना, जिला संयोजक लाखन सिंह जादौन, जिला अध्यक्ष परमानंद विश्वकर्मा, जिला सहमंत्री हरिओम श्रीमाली, जिला अखाड़ा प्रमुख मोनू सोलंकी, अल्पेश मुरार, दिलीप पटेल, अशोक मुकाती, विक्रम राठौड़, लाला ठाकुर सहित कई बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।