Homeचेतक टाइम्सकोरोना वायरस से देश में कल हुई 90 लोगों की मौत, अबतक...

कोरोना वायरस से देश में कल हुई 90 लोगों की मौत, अबतक साढ़े 82 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली। देश में बीते दो हफ्तों से संक्रमण के रोजाना मामले 15 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं. इसके अलावा करीब डेढ़ महीने से मौतों का आंकड़ा भी घटकर 200 से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 11 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल 90 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक करीब साढ़े 82 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगना शुरू हो गया है।  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ नौ लाख 16 हजार 589 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 55 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब एक लाख 39 हजार 637 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ छह लाख 21 हजार 220 है। देश में अबतक कुल 82 लाख 85 हजार 295 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। बता दें कि देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 97.31 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 फीसदी हो गई है. कुल 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पांच हजार से कम सक्रिय मामले हैं। वहीं, कुल सक्रिय मामलों में से 79.69 फीसदी पांच राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. अकेले भारत के कुल सक्रिय मामलों में से संचयी रूप से (69.41 फीसदी) दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र से हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!