

राजगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल साकेत नगर राजगढ़ में आज माँ सरस्वती का जन्मदिन समर्पण दिवस के रुप मे मनाया गया। साथ ही नव प्रवेशित भैया एवं बहनों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। यज्ञ हवन पूजन के पश्चात सभी ने “चलो जलाएँ दीप वहां- जहाँ अभी भी अंधेरा है” इसी भावना से समर्पण किया। इस दौरान प्राचार्य बलराम कुमावत ने कहा कि बसन्त ऋतुओ का राजा होकर कभी भी अहंकार नही करता है, और हमेशा अपनी महक से वातवरण को सुरभित कर देता है, उसी प्रकार हमे भी उनसे यही सीखना है।

वही संकृत आचार्य नारायण यादव ने मधुर श्लोकों से माँ सरस्वती की अर्चना की। साथ ही मिना अवस्थी, वैभव कुमावत, देवीलाल सर्वा, कमलेश हामड़, कमल मारू आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत मे सभी बच्चों को अल्पाहार के बाद प्रसादी वितरण की गई।