राजगढ़। डिसेंट स्पोर्ट्स एकेडमी राजगढ़ द्वारा स्वर्गीय मोहनलाल शर्मा (पहलवान) की स्मृति में आयोजित डिसेंट कप-2 जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता 15 फरवरी से प्रारम्भ हुई एवं 21 फरवरी को समापन हुआ। जिसमे जिले की कुल 30 टीमो ने भाग लिया। जिसका फाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला गया। जिसमे शिवाय क्रिकेट क्लब सरदारपुर ने दरबार 11 दंतोली को हराकर 19 रनों से फाइनल मुक़ाबला जीता। डिसेंट स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव यूनुस शेख ने बताया कि रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा की वे आने वाले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलते देखना चाहते है, एवं जो खिलाड़ी बड़े स्तर पर खेल रहे है उन्हें बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया, एवं खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के साथ फ़िटनेस और इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दी। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार रघुनंदन शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा 21 हजार रूपये शिवाय क्रिकेट क्लब को दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये भंवर सिंह बारोड अध्यक्ष नगर परिषद राजगढ़ द्वारा दरबार एंड दरबार 11 दंतोली को दिया गया। वही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डिसेंट स्पोर्ट्स एंड फ़िटनेस क्लब राजगढ़ की ओर से क्रिकेट शूज शिवाय क्रिकेट क्लब के योगेश चौयल को दिए गए। दर्शको के लिए भी बाउंडरी के बाहर एक हाथ से कैच करने पर डिसेंट फ़िटनेस क्लब राजगढ़ की ओर से हर कैच पर 100 रु का पुरस्कार दिया गया।
राजगढ़ – डिसेंट कप जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, शिवाय क्रिकेट क्लब सरदारपुर ने जीता फाइनल मुक़ाबला
RELATED ARTICLES