राजगढ़। श्री आईजी विद्या पीठ स्कूल राजगढ़ से राष्ट्रीय स्तरीय साइंस आर्ट प्रतियोगिता 2021 में सम्पूर्ण धार जिले से चयनित होकर कुल 19 विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर जिले तथा नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय से कुल 16 बाल-वैज्ञानिक तथा 3 कलाकार होने वाले कार्यक्रम में अपने – अपने मॉडल तथा कलाकृति प्रदर्शित करेंगे। आयोजित होने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम में इसरो के डायरेक्टर डॉ. पी वी वेंकटकृष्णन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे तथा विद्यार्थियों को साइंस के गुर सिखाएंगे। मार्गदर्शक शिक्षक तथा अंतराष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास ने बताया की बच्चों में विज्ञान और कला को लेकर एक उमंग थी कि वह नगर तथा जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। वहीं विद्यालय के प्राचार्य इमरान खान ने बताया की विद्यार्थी प्रतिदिन साइंस मॉडल पर ज़ज्बे से कार्य करते थे तथा विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर छात्राओं ने मॉडल तैयार किये। नगर तथा जिले से चयनित यह विद्यार्थी आने वाले कुछ ही दिनों में सरदारपुर एसडीएम तथा कलेक्टर को अपना मॉडल प्रदर्शित करेंगे।