

राजगढ़। शनिवार को नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती समाजजनों द्वारा धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जयंती पर ग्राम अमोदिया स्थित श्रीराम मंदिर से समाजजनों ने यात्रा निकाली। जो राजगढ़ के नगर मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः अमोदिया स्थित मंदिर परिसर पहुंची। नगर मे अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत भी किया गया। यात्रा में श्रद्धालुओं ने अनेकों स्थानों पर नृत्य कर समां बांधा। यात्रा में सुसज्जित रथ में संत रविदासजी का चित्र, श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु विराजित किया गया था। समापन अवसर पर महाआरती के बाद समाजजनों का सहभोज हुआ। आयोजन में ग्राम अमोदिया सहित 12 गांवों से अधिक समाजजनों ने सहभागिता की थी।