

रिंगनोद। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की 644 वी जयंती के अवसर पर समाजजन द्वारा चल समारोह निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकला। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक, हिंदू उत्सव समिति, विस्डम एकेडमी, ग्राम पंचायत रिंगनोद, भारतीय जनता पार्टी आदि द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह के पश्चात मंदिर प्रांगण में महाआरती कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। आयोजन में रिंगनोद, भोपावर, गुमानपुरा, रतनपुरा के समाज जन द्वारा हर्षोल्लास के साथ चल समारोह में अपनी भागीदारी दर्ज करवाकर आयोजन को सफल बनाया।