अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – मार्केटिंग सोसाइटी में रेत से भरे ट्रक मे लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ खाक
राजगढ़। नगर की मार्केट सोसाइटी परिसर में आज मंगलवार अल सुबह 4 बजे रेत से भरे ट्रक मे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मौजूद लोगो ने नगर परिषद् राजगढ़ को दी। नगर परिषद् राजगढ़ तथा सरदारपुर नगर परिषद् के फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मसक्कत के बाद करीब दो घण्टे मे आग पर काबू पाया जा सका। साथ ही पास मे भी खेड़े ट्रक मे भी आग लग गई थी जिसका केबिन जला है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। आग लगने से ट्रक क्रमांक एमपी 09जी एफ 2468 जल चुका है।