Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - अंतराज्य स्तरीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अमझेरा – अंतराज्य स्तरीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अमझेरा। 5 दिवसीय अंतराज्य स्तरीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बख्तावर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में थाना परिसर के पीछे स्थित खेल परिसर पर टुर्नामेंट का बुधवार को शुभारंभ सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार प्रकाश परिहार, पूर्व विधायक, थाना प्रभारी रतनलाल मीणा, निलांबर शर्मा, धीरेन्द्र रघुंशी, विजयकुमार शर्मा की उपस्थिति में हुआ। खेल केे शुरूआत के प्रथम दिन कुल 7 मैच खेले गये जिनमें वाल्मीकी क्रिकेट क्लब इन्दौर, जयमाता क्रिकेट क्लब इन्दौर, भगवा – 11 धार, एमपी-11 कंजरोटा, मिक्स क्रिकेट क्लब इन्दौर, टेकरी क्रिकेट क्लब बदनावर, एमपी-45  क्रिकेट क्लब झाबुआ एवं ग्राउंडआर्मी अमझेरा की टीमों ने भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे उपस्थित दर्शक भी रोमांचित हो उठे। क्रिकेट कामेंट्री शुभम दीक्षित, विजयकुमार दीक्षित एवं अम्पायरिंग निर्मल वास्केल, ललीत शर्मा के द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!