Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - अंर्तराज्यीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, गौेतमपुरा क्रिकेेट...

अमझेरा – अंर्तराज्यीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, गौेतमपुरा क्रिकेेट क्लब ने फायनल मैच पर जमाया कब्जा

अमझेरा। बख्तावर खेल परिसर पर चल रही 5 दिवसीय अंर्तराज्यीय टेेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगि अमझेरा का त्यौंहार का फायनल मैच रविवार को गौैतमपुरा क्रिकेट क्लब और महू क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया। जिसमें गौैतमपुरा की टिम में पहलेे बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाये। टीम के खिलाड़ी आशीष के द्वारा छक्के और चैके की धुंआधार 99 रनो की पारी खेली गई। स्कोर का पीछा करनेे उतरी महू टीम निर्धारित 10 ओवर में लक्ष्य कोे पुरा नहीं कर सकी ओर 41 रनोे से मैेच हार गई। इसके पूर्व जय मातादी इन्दौर और गौतमपुरा एवं महु और लेेड़गांव  टीम के बीच रोमांचक सेेमीफायनल मैच खेला गया। विजतेा टीम को 60 हजार रुपये ग्रामवासी अमझेरा एवं उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये स्व. लक्ष्मीनारायणजी दांत्रे की स्मृति में सुधीर शर्मा के द्वारा दिया गया। वहीं विजेता टीम कोे ट्राफी ओम ट्रेडर्स की ओर से रवि पाठक एवं उप विजेता टीम को समाजसेवी शोभाराम बारोड़ एवं रवि बारोड़ की ओर से प्रदान की गई वहीं मेन आॅफ द सिरीज राहुल शर्मा सहीत बेस्ट दर्शक, बेस्ट चेरिंग अवार्ड, मेन आॅफ द मेच सेमीफायनल एवं फायनल युथ कांग्रेस अध्यक्ष राम केवट के  द्वारा, बेस्ट बाॅलर परवेज कुरेशी, बेस्ट बल्लेबाज मेवाबाई पंच, बेस्ट आलराउंडर धीरेन्द्र रधुवंशी पंच द्वारा, बेस्ट विकेट किपर राकेशगिरी गोस्वामी द्वारा एवं बेस्ट फिल्डर आॅफ टुर्नामेंट नीरज चैहान के द्वारा प्रदान किया गया  साथ ही ग्राउंड आर्मी के रूप में सहयोग देने वाले छोटे-छोटे बच्चोे को भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रतिक चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान की गई एवं अम्पायर निर्मल वास्केल, मुकेश मेहरा को भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  मंच पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष छोटू शास्त्री, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन पटेल, जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विश्वास पांडे, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी, राजेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी रतनलाल मीणा, निलांबर शर्मा,भगवानदास खंडेलवाल,रवि पाठक, राजाराम चौहान, मुकेश पंडित आदि अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे जिन्हौने अपने हाथो से खिलाड़ीयों को पुष्पमाला पहना कर पुरूस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन विजयकुमार शर्मा एवं आभार बख्तावर क्लब अमझेरा के शुभम दीक्षित के द्वारा व्यक्त किया गया एवं मैच की रोचक कामेंन्ट्री रीन्टू सोनी के द्वारा की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!