

धार। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण एवं भोज ब्लड बैंक धार द्वारा ब्लड डोनर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सिविल सर्जन धार एवं जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा रहे। कार्यशाला में सभी अतिथियों ने अपने अपने अनुभव को साझा करते हुए रक्तदान कार्य को आगे और किस प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है उसको लेकर अपना-अपना मार्गदर्शन दिया। कोरोना काल में जिन रक्तमित्र सहयोग एवं समर्पण किया उन्हे कार्यशाला के माध्यम से कई जानकारियां दी। कार्यशाला के अंत में शासकीय ब्लड बैंक धार द्वारा साल भर श्रेष्ठ कार्य करने के लिए रक्त मित्र टीम धार सहित रक्तदान करने तथा रक्तदान करवाने वालों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई।