

राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाईन नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल से 8 फरवरी से 8 मार्च तक माईक्रोसाॅफ्ट प्रशिक्षण तीन भागों में हुआ। जिसमे व्यवहारगत कौशल, संगणक कौशल, उद्यमिता कौशल विषय तथा उन्नत कृषि कौशल, सौर ऊर्जा संयत्र, संधारण एवं विपणन, पुशधन, कुक्कुट, मधुमख्खी तथा मत्स्य पालय, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन ई-कामर्स एवं ऑनलाईन बैंकिंग, कराधान सेवाओं आयकर एवं वस्तु तथा सेवाकर विवरणी तैयार करना, खाद्य पदार्थ निर्माण एवं प्रसंस्करण, खान एवं खनिज संबंधी स्वरोजगार, बुनकर, छापाकला तथा वस्त्र निर्माण पत्रकारिता तथा अनुवाद कार्य आदि पर प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में 28 विद्यार्थी एवं मेंटर शिक्षक कॅरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. डीएस मुजाल्दा एवं प्रो.सुरेन्द्र रावत थे। प्रशिक्षण के लिए प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा एवं प्रो सरिता जैन, प्रो. आरके जैन, डाॅ. ममता दास, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ. सपना कासलीवाल, डाॅ. स्नेहलता सिंह, डाॅ. राकेश शिन्दे, डाॅ. रंजना पाटीदार, डाॅ. निधी बाजपेई, डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, रीना खाण्डेकर, स्नेहलता मण्डलोई, मोहन सिंह डावर, विजयाराजे दरबार, रामेश्वर वसुनिया, महेश उपाध्याय, कमलेश चौहान, अजय राठौर, बिन्दु गोखले, भेरूसिंह खपेड़ तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी डाॅ. डीएस मुजाल्दा ने दी।