सरदारपुर। हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि माही मुक्तिधाम सरदारपुर को एक अलग पहचान दिलवाई जाए, सरदारपुर, राजगढ, कंजरोटा, रिंगनोद, धुलेट, फुलगाॅवडी आदि ग्रामो के ग्रामीण अंतिम संस्कार कार्य के लिए यहाॅ आते है प्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वः जमुनादेवी (बुआजी) की भी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार माही मुक्तिधाम पर किया जाए और हमारे द्वारा उनकी अस्थियाॅ माही नदी मे विसर्जित की गई थी। अब होने वाले सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य से माही मुक्तिधाम सरदारपुर की पहचान बनेगा और जो भी कार्य शेष रहेगे वह कार्य जनभागीदारी से किए जाएगे, यह बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सरदारपुर मे माही नदी पर स्थित माही मुक्तिधाम पर 83 लाख की लागत से होने वाले सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यो के भूमिपुजन कार्यक्रम मे कही। नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर ने संबोतिध करते हुए कहा कि माही मुक्तिधाम पर 83 लाख की लागत से होने वाले कार्य मे शवदाह गृह, लकडी स्टोर रूम, बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण, गार्डन निर्माण, शौचालय निर्माण, मुख्य गेट आदि निर्माण कार्य होगे। कार्यक्रम को प. चाॅदनारायण भट्ट, राजगढ न.प. अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, अजय जायसवाल, विरेन्द्र जैन, शंकरदास बैरागी ने भी संबोधित किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष बलराम यादव, पार्षदगण कालु यादव, बबलु सोनेर, रितेश वैष्णव, गोविन्द मारू, शांताबाई ताहाड, धीरज गौराना, भरत सिंगार, अमरसिंह गुण्डिया, महेश जायसवाल, देवीलाल भिडोदिया, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, राजेन्द्र लोहार, छगनलाल राठौड, अमरसिंह पटेल, विजय गर्ग, मुन्नालाल चैधरी, दिनेश चैधरी, राजेश यादव, भरत देवडा, मांगीलाल डामर, बालुसिंह बारिया, शंकर मामा, मोहन मारू, उपयंत्री कविता जमरा, औंकारलाल पुरोहित, जितेन्द्र गोखले, अरूण गोखले, इरफान खान आदि उपस्थित रहे। भूमिपुजन कार्य प. राजेश मिश्रा द्वारा करवाया गया, कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया एवं आभार सीएमओ चन्द्रकांत जैन ने माना।
जनभागीदारी से एकत्रित हुई राशि – स्वः रामकृष्ण, स्वः हरिसिंह, स्वः चम्पालाल ग्रेवाल की स्मृति मे विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 01 लाख, राजगढ नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड द्वारा 51 हजार, सरदारपुर नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर द्वारा 21 हजार, पार्षद प्रतिनिधी महेश जायसवाल द्वारा 51 हजार, राजगढ उपाध्यक्ष अजय जायसवाल द्वारा 11 हजार, औंकारलाल पुरोहित द्वारा 11 हजार, स्वः रामजीलाल गर्ग रिंगनोद की स्मृति मे परिवारजन द्वारा 11 हजार, रणछोड मेडा द्वारा परिवारजनो की स्मृति मे 11 हजार रूपये, शंकरदास बैरागी रिंगनोद द्वारा 5100 रूपये, पार्षद गोविन्द मारू द्वारा 5100 रूपये, पार्षद कालु यादव द्वारा 5100 रूपये, पार्षद प्रतिनिधी रितेश वैष्णव द्वारा 5100 रूपये, बाबुलाल गोखले द्वारा 5100 रूपये, बलराम यादव द्वारा 5100 रूपये, अमरंिसह पटेल कंजरोटा द्वारा 1100 रूपये, रमेश भाटी रिंगनोद द्वारा 2100 रूपये, दुलीचंद पाटीदार रिंगनोद द्वारा 5100 रूपये, रामगोपाल गोखले द्वारा 5100 रूपये, जगदीश पाटीदार रिंगनोद द्वारा 2100 रूपये, पार्षद धीरज गोराना द्वारा 5100 रूपये, पार्षद शांताबाई ताहाड द्वारा 2100 रूपये, महावीर गोखले द्वारा 5100 रूपये की राशि देने की द्योषणा की गई।