राजगढ़ – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाविद्यालय में हुआ प्रश्नोंत्तरी कार्यक्रम का आयोजन, कई विद्यार्थियों ने लिया भाग
राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाविद्यालय की रूसा/वर्ल्ड बैंक, इकाई के द्वारा दांडी मार्च और महात्मा गांधी के संदर्भ में संगोष्ठि का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा एवं रूसा/वर्ल्ड बैंक प्रभारी प्रो. सरिता जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षाविदो ने अपने विचार व्यक्त किए। तथा नयें भारत की कल्पना को साकार रूप देने का संकल्प किया। डाॅ. आईएस डावर ने दांडी मार्च के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ.सपना कासलीवाल थी एवं संचालन प्रो.सुरेन्द्र रावत तथा आभार प्रो. आरके जैन ने व्यक्त किया। जिसके बाद दांडी मार्च और गांधी जी से संबधित प्रश्नोंत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी संयोजिका डाॅ. स्नेहलता सिंह थी। महाविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष के दिलीप सिंह भूरिया, द्वितीय स्थान बीकाॅम तृतीय वर्ष के पुष्पेन्द्र राठौर तथा तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पुजा मारू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डाॅ. ममता दास, प्रो. पल्लवी गुप्ता, डाॅ. राकेश शिन्दे, डाॅ. रंजना पाटीदार, डाॅ. निधि बाजपेई, डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, रीना खाण्डेकर, स्नेहलता मण्डलोई, मोहनसिंह डावर, विजयाराजे दरबार, रामेश्वर वसुनिया, महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी, महेश उपाध्याय, कमलेश चौहान, अजय राठौर, बिन्दु गोखले, इन्दरचन्द झुन्झे, भेरूसिंह खपेड़ आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी डाॅ. डीएस मुजाल्दा ने दी।