राजगढ़ – अधिकारियों ने चलाया रोको-टोको अभियान, मुख्य बाजार में बिना मास्क वालो के बनाए चालान, हटाया अस्थाई अतिक्रमण
राजगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों तथा कोरोना संक्रमण का दायरा ना बड़े इस हेतु प्रशासन कोई ढिलाई नही बरतना चाहता हैं। आज नगर में अधिकारियों के दल ने “रोको-टोको अभियान” चलाया। दल बल के साथ निकले अधिकारियों ने नगर के मुख्य बाजार में भ्रमण कर बिना मास्क वालो के चालान बनाए। अधिकारियों ने बाजार में दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे स्वयं मास्क पहने तथा ग्राहकों को भी मास्क पहनने पर ही सामग्री देवे। अधिकारियों ने मुख्य बाजार से दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को भी हटवाया। साथ ही दुकानों के बहार गोले बनवाकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की भी समझाइश दी। दल ने पुराने बस स्टैंड पर बिना मास्क के बस तथा चार एवं दो पहिया वाहन चालको के भी चालान बनाए। इन दौरान सरदारपुर एसडीएम बीएश कलेश, एसडीओपी यशस्वी सिंदे, राजगढ़ थाना टीआई दिनेश शर्मा, सीएमओ देवबाला पिपलोनीया, लेखापाल सुरेंद्रसिंह पँवार सहित पुलिस बल एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।