राजगढ़ – 45 साल के ऊपर के लोगो को लगी कोरोना वैक्सीन, पहले दिन 100 से अधिक ने लगवाया टीका, प्रशासन की चालानी कार्रवाई जारी
राजगढ़। कोरोना वैक्सीन की डोज लेने पर उम्र का प्रतिबंध हटाने के बाद आज प्रदेशभर में 45 साल के ऊपर के सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी बड़ी संख्या में नागरिक आगे आए एवं कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। 45 वर्ष की उम्र के ऊपर के कई नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाॅ. राहुल कुलथिया ने बताया की आज 45 से 60 साल के कुल 118 लोगो ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है। अब उन्हें 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। वही 60 साल के कुल 22 लोगो को वैक्सीन लगाई गई है। डाॅ. कुलथिया ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी किसी तरह कि ढिलाई ना बरते। जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे।
इधर नगर में आज फिर लापरवाहों पर प्रशासन सख्त नजर आया। सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश तथा सीएमओ देवबाला पिपलोनिया ने दलबल के साथ नगर के बाजारों में भ्रमण कर बिना मास्क के घुमने वालों के चालान बनाए। साथ ही दुकानदारों को भी बिना मास्क के ग्राहको को सामाग्री ना देने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई।