राजोद। शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कन्या हाईस्कूल राजोद पर प्रतिभा सम्मान के तहत कक्षा 6टी कि प्रथम उषा पिता दिलीप, द्वितीय रितु पिता देवीसिंह, कक्षा 7 वी कक्षा की प्रथम दिपिका पिता दिनेश, द्वितीय काकुल संतोष, कक्षा 8वी कि प्रथम दिव्यांशी पिता विष्णुदास, द्वितीय वर्षा संतोष सहित अन्य कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालीकाओ एवं पालकों का सम्मान किया। वही बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किया। शिक्षक मेहता ने कहा कि इस कोरोना सकमंण जैसी विकट परिस्थिति में हमने सरकार के आदेशों का पालन करते हुए 109 बालिकाओं को उनके गांव उनके घर जाकर किताबे वितरण की व उनके गांव में 8-10 बालिकाओं को इक्ट्ठा कर पढ़ाई करवाई और शासन के आनलाईन पढ़ाई के माध्यम से भी पढ़ाई करवाई। प्राचार्य शर्मा ने बताया कि जैसे आदेश शासन ने किये उनका पालन करते हुए हमारे सभी शिक्षकों ने कोरोना सकमंण को देखते हुए आनलाईन पढ़ाई , घर घर जाकर पढ़ाई से स्कुल का रिजल्ट अच्छा दिया। जिससे हमारी स्कुल की छात्राओं ने इस मुकाम को हासिल किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष दिनेश वावंता, पालक सागर सोलंकी, पालक राजेन्द्र सिंह एवं स्कुल प्राचार्य जेके शर्मा, आत्माराम मेहता, देवेंद्र मेहता ,शिवनारायण अलोलिया, सचिन शर्मा, राजेंद्र बैरागी, राजेश बैरागी सुल्तान सिंह मेड़ा, रमेश प्रजापत, प्रहलाद पाटिदार, बूट सिंह भवर, अशोक दामकीच व शिक्षिका सुन्दर धनोलिया, शितल भिडोदिया, ज्योति कुमावत आदि स्टाफ मौजूद रहा।
राजोद – कन्या हाईस्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न, बालिकाओं को किए पुरस्कार वितरित
RELATED ARTICLES