Homeअपना शहरसरदारपुर - तहसील के इन 13 छोट-बड़े कस्बों में आज शाम से...

सरदारपुर – तहसील के इन 13 छोट-बड़े कस्बों में आज शाम से प्रभावशील रहेंगा लाॅकडाउन, बेवजह घूमने वालों के लिए बनाया गया है अस्थायी जेल

चेटक टाईम्स डॉट कॉम

सरदारपुर। बड़ते हुए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने आज शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर आज सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश ने एसडीएम कार्यालय पर तहसील के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। राजगढ़, सरदारपुर सहीत तहसील के 13 बड़े कस्बे में लाॅकडाउन प्रभावशील रहेंगा। एसडीएम बीएस कलेश ने बताया की तहसील के राजगढ़, सरदारपुर, रिंगनोद, धुलेट, पिपरनी, मोहनखेड़ा, भोपावर, अमझेरा, दसई, लाबरिया, बरमंडल, राजोद तथा अमोदिया क्षेत्र में आज शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन प्रभावशील रहेंगा। इस दौरान डोर-टू-डोर दूध तथा सब्जी विक्रेताओं सहीत आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी। लाॅक डाउन में बेवजह घूमने वालो तथा मास्क नही पहनने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें प्रशासन द्वारा बनाए गए खेल परिसर मैदान सरदारपुर में अस्थायी कारागार भेजा जाएगा। प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन का पालन करवाने हेतु आज शाम को फ्लेग र्माच भी निकाला जाएगा। सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश ने तहसील की जनता से अपील करते हुए कहा की सभी प्रशासन का सहयोग करे। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले तथा हर हाल में मास्क का उपयोग करें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!