

राजगढ़। कोरोना महामारी के दौर में शासन द्वारा लोगों लगातार कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं इसी के चलते शनिवार को स्थानीय राजपूत धर्मशाला में श्री राजपूत युवा विकास मंच एवं सेवा भारती द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, स्कूल संचालक रमेश बारोड़ ने किया। इसके बाद पहला टीका गोबाजी बारोड़ को लगाया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ इस शिविर में 70 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान मंच के संयोजक विक्रम बारोड़, हुकुमसिंह रेवर, राधेश्याम बारोड़, मंच अध्यक्ष देवीसिंह रेवर एवं सेवा भारती से भूपेंद्र राठौड़, दीपक पटेल आदि मौजूद रहे। टीकाकरण में एएनएम शबनम खान, राधा मकवाना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्यामा भटनागर, आशा कार्यकर्ता रीना मारो, भागवंता बिलवार आदि का सहयोग रहा।