राजगढ़। नगर परिषद सभाकक्ष में आज सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश एवं एसडीओपी आरएस मेडा ने नगर के व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम कलेश ने जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में बन रहे कोविड सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए नगर के व्यापारियों से सहयोग की अपील की। एसडीएम कलेश ने कहा कि मरीजों की स्थिति को देखते हुए कोविड केयर सेंटर प्रारंभ करना होगा और कोविड केयर सेंटर हेतु सभी व्यापारी सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए। बैठक में खाद बीज कीटनाशक व्यापारी संघ द्वारा मरीजों के लिए दवाई एवं उपकरणों हेतु नगद राशि भेंट की गई। बैठक में जल संसाधन विभाग एसडीओ अशोक गर्ग, नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, प्रभारी सीएमओ सुरेंद्रसिंह पँवार, उपयंत्री वीरेंद्र अलावा तथा राजेश मूणत, दिलीप फरबदा, नीलेश सोनी, नितिन धाड़ीवाल, रोहित भंडारी, पारस केमिस्ट सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।