अमझेरा – लापरवाहीपूर्वक और बेवजह बाजार में घुमने वालो पर अब पुलिस की होगी सख्त कार्यवाही, कई लोगो को भेजा अस्थायी जेल
अमझेरा। क्षेत्र में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है साथ ही कोरोना महामारी की चपेट में आकर लोगो की अकस्मात मौत भी हो रही है। लेकिन उसके बावजुद भी यहाॅ लोगो के द्वारा लापरवाही की जा रही है। सुबह से ही आस-पास के ग्रामिण अंचलो से लोग मोटरसाईकिल से यहाॅ आने लग जाते है तथा बाजार में अनावश्यक भीड़ करते है। एक मोटरसाईकिल पर तीन से चार लोग बैठकर आ रहे है तथा जिन्हे कोई काम नहीं ऐसे लोग भी अनावश्यक आ रहे है। जिन्हे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। वहीं अब ऐसे लापरवाह लोगो पर पुलिस ने भी सख्ती करनाा शुरू कर दी है तथा बिना मास्क के और बेवजह बाजार में घुमने वालो लोगो के चालान बनाकर उन्हे चालनी रोड स्थित बालक छात्रावास में बनी अस्थायी जेल में बंद कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रतनलाल मीणा ने लोगो से भी अपील की हे कि यहाॅ महामारी गंभीर रूप लेती जा रही है तथा लोगो की मौते भी हो रही है इसलिए सभी सतर्क और सावधान रहे अपने घरो में रहकर सुरक्षित रहे।