

रिंगनोद। पिछले दिनों ही मोटरसाइकिल व चांदी के जेवरों की लूटपाट के मामले में रिंगनोद पुलिस ने एक आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को सरदारपुर न्यायालय भी पेश कर दिया गया जहां से आरोपी का पुलिस रिमांड पुलिस को मिला। रिंगनोद चौकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल को मालपुुरिया निवासी राधू पिता जमाल मछार ने सरदारपुर थााने पर रिपोर्ट लिखाई थी कि मालपुरिया जामुखोदरा फाटे पर अज्ञात बदमाश ने फरियादी व उसकी पत्नी गेंदूबाई एवं लड़के अरूण के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल व चांदी के जेवर लूट लिए। घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस ने उच्चाधिकारियों के मागरदर्शन में आरोपी को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को सूचना पहुंचाई। इसके बाद रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि मालपुरिया राताकोट जानेे वाले कच्चे रास्ते पर स्थित पुलिया पर आरोपी वरसिंह पिता मुन्ना उम्र 22 वर्ष निवासी मालपुरिया लूटपाट करने के उद्देश्य से बैठा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वरसिंह पुलिया से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसकी टांग में चोंट आई। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि राजू पिता प्यारसिंह निवासी मालपुरिया व उसके अन्य साथियों ने घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के आरोेपी को पकड़ने में उपनिरीक्ष जगदीश चौहान, उनि कन्हैयालाल पाटीदार सरदारपुर, चौकी प्रभारी रिंगनोद राहुल चैहान, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल चैहान, आरक्षक भुवानसिंह डावर, थाना प्रभारी टांडा विजय वास्कले व टीम की मुख्य भूमिका रही।