Homeचेतक टाइम्ससारंगी - लापरवाहों पर सख्त हुई पुलिस, एसडीओपी तथा टीआई के नेतृत्व...

सारंगी – लापरवाहों पर सख्त हुई पुलिस, एसडीओपी तथा टीआई के नेतृत्व में नगर में की गई सख्त कार्रवाई

विराज प्रजापति, सारंगी। कोरोना कर्फ्यू  के 15 वे दिन कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों पर कारवाही तेज कर दी गई है। बेवजह घूम रहे लोगों को खुली जेल में रखा जा रहा है। चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर, पेटलावद टीआई संजय रावत सारंगी पहुंचे। यहाँ चौकी प्रभारी अशोक बघेल एवं पुलिस जवान के साथ मिलकर सारंगी चौपाटी पर बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्यवाही की गई।  बिना वजह बाइक लेकर जा रहे चालकों पर भी कारवाही की। इस दौरान बिना मास्क के लोगों को मास्क भी वितरित किए।  30 लोगों को खुली जेल में भेजा गया। इन सब को घर पर रहने की एवं मास्क पहनने की सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ा गया। 

एसडीओपी सोनू डावर ने इस संवाददाता से चर्चा कर बताया यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी लोगों से मेरी अपील है मास्क लगाएं। दो गज दूरी रखें एवं बिना वजह बाजारों में नहीं घूमे। प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें घर में रहे सुरक्षित रहे। कार्रवाई के दौरान चौकी प्रभारी अशोक बघेल कार्यवाहक, एएसआई जितेंद्रसिंह, एएसआई अरुण गोयल, आरक्षक नूरसिंह जमरा, राकेश कुमार, कमल मीणा, सैनिक मनजीत सिंह अन्य पुलिस जवान व कोटवार शामिल  मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!