

सरदारपुर। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के जिला अध्यक्ष भारतसिंह गामड़ ने जिला कलेक्टर को शोसल मीडिया के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर जिले में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने की मांग की हैं। जिला अध्यक्ष गामड़ ने बताया कि उनके द्वारा कलेक्टर को शोसल मीडिया के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमे बताया कि महामारी के चलते शराब ठेके पूरी तरह बंद है। लेकिन शराब ठेकेदारों द्वारा पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध रुप से शराब बाटी जा रही हैं। कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर अवैध शराब बाटने वालो पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई हैं।