

अमझेरा। अमझेरा में बाईक चोरो के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। जिससे लगातार बाईक चोरी की घटनाए सामने आ रही है। विगत दिनो अमझेरा के मुख्य बाजार स्थित मांगीलाल सोलंकी के मकान के सामने उनकी रखी बाईक को अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े ही चोरी कर लेे गया। हालांकी चोर सीसीटीवी केमरेे में केद भी हो गया हे लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चला। बाईक चोरी की रिर्पोट थाने पर दर्ज की गई है। वहीं कुद दिन पहले भी हाॅस्पिटल परिसर के सामने रहने वाले शैलेन्द्रसिंह राठौर फोटोग्राफर की बाईक पेशन प्रो नई गाड़ी अज्ञात बदमाश उनके घर के बाड़े में से चुरा ले गया। उनके द्वारा भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी रतनलाल मीणा ने बताया कि चोर-बदमाश की तलाश की जा रही है शिघ्र ही उन्हे पकड़ लिया जावेगा।