

अमझेरा। महाराणा बख्तावरसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार से 18 प्लस वाले युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया प्रारंभ दी गई है तथा जैसे ही इस बात की जानकारी लोगो तक पहुंची तो युवाओ में उत्साह छा गया और देखते ही देखते एक ही दिन में 100 से ज्यादा युवक-युवतियां वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच गये। जहाॅ पहले इन सभी का आधार कार्ड से पंजीयन कर वेरीफाय किया गया एवं बालक छात्रावास में जाकर वेक्सिन लगवाई गई। इस संबंध में डाॅ. ऐके चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 प्लस वाले युवाओ में वैक्सीन लगवाने के लिए भारी उत्साह है अभी हमें प्रतिदिन के हिसाब से 100 डोज वेक्सिन के मिल रहे है। सोमवार को भी वैक्सीन के 100 डोज लगाये जावेगें और जैसे जैसे हमें डोज की आपुर्ति होती रहेगी टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। वेेक्सिनेशन के कार्य में डाॅ. सुशांत बहादुर, सुपरवाईजर संतोष परमार, एएनम ललीता डावर, आशा कार्यकर्ता आशा बैरागी, पंजीयनकर्ता सुनील पटेल एवं सार्थक संस्था के गोपाल सोनी, अजय शर्मा आदि का योगदान रहा ।