सरदारपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण की रफ्तार थमती जा रही है। फिर भी किसी तरह की भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। आज उपजेल सरदारपुर में बंदियों की कोरोना जांच की गई। सहायक जेल अधीक्षक प्रदीप डामोर तथा सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपजेल में विचाराधीन तथा सज़ा याफ़्ता 98 बंदियों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए गए। वही सोमवार को उपजेल के सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया था। कोविड-19 ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि 98 बंदियों के जांच हेतु वीटीएम सैंपल इंदौर भेजे गए हैं। इस दौरान सीएचओ कुलदीप, नर्सिंग स्टाफ शालू राठौड़ तथा महेश का योगदान रहा।
सरदारपुर – उपजेल में बंदियो की हुई कोरोना जांच, इंदौर भेजे सैंपल
RELATED ARTICLES