राजोद – पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 बाइक की बरामद
राजोद। लंबे समय से क्षेत्र में बाइक चोरी कर रहे चोर गिरोह को पकड़ने मे पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एवं एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजोद बीएस वसुनिया द्वारा टीम गठित की गई। उप निरीक्षक गिलदार सिंह बघेल द्वारा क्षेत्र के बदमाशों को वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी भरत पिता बिच्छू मेढ़ा उम्र 25 साल एवं रतन पिता मुनसिंग भूरिया उम्र 45 साल निवासी घोड़दलिया भेरम फलियां थाना क्षेत्र टांण्डा को वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाया गया। उनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने गाड़ी चोरी की होना कबूली उसके बाद उसके बाद आरोपित से थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई गाड़ी चोरी होने भी कबूला जिसके बाद आरोपीयो से पुर्व में चोरी हूई सारी गाड़िया जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई। चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी राजोद बीएस वसुनिया, एसआई गिलदार सिंह बघेल, एएसआई कैलाश चौहान, एएसआई पीएस डामोर, एएसआई केएस टांक, आरक्षक रितेंद्र राजावत, रोहित नागर, मोहित सेन, श्यामू राजावत, भंवर निनामा, सीताराम डोडवे, कैलाश बारिया, सैनिक धमेंद्र का योगदान रहा।