
रिंगनोद। 16 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पर जिला अंधत्व निवारण समिति धार, जीवन ज्योति नेत्र चिकित्सालय मेघनगर, प्रेस क्लब रिंगनोद एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ धार के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। जिसमें सभी नेत्र संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा तथा जिन मरीजों को मोतियाबिंद पाया जाएगा उन्हें जीवन ज्योति मेघनगर ले जाकर निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जावेगा। मरीजों का रहना, खाना, दवाई तथा चश्मे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। रिंगनोद प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौर, सचिव सुनील माहेश्वरी व सदस्य गणों सहित, डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. ऋषभ सतपुड़ा, दंगल दास बैरागी ने हितग्राहियों को उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है। उक्त जानकारी नेत्र चिकित्सा सहायक एसके पाराशर ने दी।