
सरदारपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सरदारपुर मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसील विधिक सेवा समिति सरदारपुर के अध्यक्ष व प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश निरंजन कुमार पांचाल, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 भूपेंद्र सिंह यादव, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 महेन्द्र सिंह मेहसन, अभिभाषक संघ सरदारपुर के अध्यक्ष बीजे उपाध्याय, अभिभाषक प्रवीण शर्मा द्वारा छात्रावास की छात्राओं को विधि से संबंधी बाल अपराध व अपनी सुरक्षा के विधि में उपचार सहित अन्य जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका अन्तिम बाला किराड़े व न्यायालय कर्मचारी गणेश सूत्रकार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर सभी अतिथियों द्वारा पूजन अर्चन किया गया। छात्रावास की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के सदस्य प्रवीण शर्मा ने किया।