
राजगढ़। विश्व हिंदू परिषद की धर्म प्रचार की बैठक तिरला खंड के ग्राम सरोदा में संपन्न हुई।बैठक में नंदराम कटारा धार, जिला गौ रक्षा प्रमुख दिलीप पटेल, प्रखंड मंत्री सुभाष कुमावत, बजरंगदल प्रखंड संयोजक वरुण कुमावत, संयोजक मुन्नालाल आदि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आदिवासी क्षेत्रों में हो रहे धर्मांतरण को रोकना, हिंदू हम सब एक है के भाव को जागृत करने एवं संगठन का विस्तार करना था। बैठक में आगामी शौर्य संचलन के लिए प्रवास करना है। गणवेश लेना छोटे छोटे बच्चों को धर्म के प्रति जागरूक करना उनकी शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान देना आदि विषय पर चर्चा हुई है।