
सरदारपुर। नगर की उभरती हुई फुटबॉल खिलाड़ी चेतना मारू का चयन फुटबॉल की बालिका टीम में गोलकीपर के लिए हुआ। चेतना खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। खिलाड़ी चेतना के कोच शेलेंद्र पाल ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश के अनेक शहरों में आयोजित होंगे। नगर की खिलाड़ी चेतना मारू बालाघाट में मध्यप्रदेश की बालिका फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। चेतना मध्यमवर्गीय परिवार से होकर उत्कृष्ट विद्यालय सरदारपुर में कक्षा 12वीं की छात्रा है। छात्रा चेतना अपने दादा-दादी के साथ सब्जी की दुकान लगाकर जीवन यापन करती है।
छात्रा चेतना के चयन पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीएम राहुल चौहान, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन, खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार माथुर, एके पाठक, राधेश्याम गड़वाल, राजेश शक्य, सुभाष डेविड, इमानुएल सिमोथी सहित अन्य ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।