स्वास्थ्य
सरदारपुर – स्वास्थ्य विभाग के संभागीय किट वैज्ञानिक ने ग्राम सुल्तानपुर में किया भ्रमण
सरदारपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु सरदारपुर तहसील क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। तहसील के गांव सुल्तानपुर में स्वास्थ्य विभाग के संभागीय किट वैज्ञानिक सीएस शर्मा एवं जिला जिला मलेरिया सलाहकार आरके कटारा द्वारा गांव में भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे मच्छर संग्रहण, लार्वा संग्रहण व कंटेनर कार्य का निरीक्षण किया।
साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। इस दौरान मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र चौधरी, एमटीएस नवल जमरा तिरला, आशा कार्यकर्ता चंदा डावर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।