धार्मिक
सरदारपुर – ग्राम बोदली में तेजा दशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, निशान जुलूस में शामिल हुए श्रद्धालु
सरदारपुर। ग्राम बोदली में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेजा दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव में गांव में भव्य निशान जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में महिला-पुरूष द्वारा नृत्य किया गया। तथा अखाड़ो ने एक से बढ़कर हैरतअंगेज करतब दिखाए। गांव में भ्रमण कर जुलूस तेजाजी मंदिर पहुंचा। जहां तेजाजी को निशान अर्पण किए गए।
गांव के अजय भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तेजा दशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पूजन- अर्चन के बाद जाट समाज धर्मशाला में सामुहिक भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।