राजगढ़। धार जिला माहेश्वरी समाज की प्रथम बैठक बुधवार को राजगढ़ के निजी गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश सहित जिले के पदाधिकारीयो ने भाग लिया। बैठक का शुभारंभ भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभी अतिथियों का दुपट्टा डाल कर समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महासभा के उपाध्यक्ष श्याम भांगड़ीया, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश झवर, पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम जाजू थे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नारायण लड्ढा ने की। लड्ढा ने अपने स्वागत भाषण में समाज के विभिन्न ट्रस्ट व प्रकोष्ठ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष भांगड़िया ने अपने उद्बोधन में सभी समाज बंधु साथ चलेंगे तभी समाज आगे बड़ेगा, के साथ समाज में एकजुटता का आव्हान किया। वही झवर एवं जाजू ने भी सम्बोधित किया व आगामी बैठक घाटाबिल्लोद में रखने की बात कही। साथ ही जिले में दिवंगत समाज बंधुओं को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में डही, बाग, टांडा, रिंगनोद, राजगढ़, राजोद, धारसीखेड़ा, घाटाबिल्लोद, सागोर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव रोहित झंवर ने किया तथा आभार जिला संगठन मंत्री मधुसूदन बाहेती ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने दी।