राजगढ़ – संजय कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर पर श्री नव शक्ति युवा मंच द्वारा नवरात्रि महोत्सव का किया जाएगा आयोजन, कल निकलेगी कलश ज्योति यात्रा
राजगढ। नगर की संजय कालोनी में स्थित माताजी मंदिर पर श्री नव शक्ति युवा मंच के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री शारदीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के तहत 15 अक्टूबर रविवार से 23 अक्टूबर सोमवार तक प्रतिदिन महा आरती, महा प्रसादी के साथ डांडिया रास का आयोजन भी होगा।
श्री नव शक्ति युवा मंच के अध्यक्ष लखन बारोड ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के तहत 15 अक्टूबर रविवार को कलश एवं ज्योति यात्रा सुबह 10 बजे राजगढ़ के श्री पांच धाम एक मुकाम माता जी मंदिर से निकाली जाएगी। जो आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
आयोजन के तहत 23 अक्टूबर सोमवार को महानवमी के पावन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारी व सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। जानकारी श्री नव शक्ति युवा मंच के मीडिया प्रभारी हिम्मत सिंह बारोड ने दी।