पेटलावद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 99वें जन्मदिवस पर नगर के युवाओ ने नगर में स्थित शासकीय हॉस्पिटल में मरीजों व उनके परिजनों को अल्पाहार सामग्री का वितरण किया गया।
समाजसेवी रोहित मोन्नत ने बताया कि हम अटल जी के विचारों का अपने हृदय से सम्मान करते हैं, जीवन पर्यंत अटल जी ने देश सेवा की है, उनकी इस स्मृति को चीर स्थाई बनाने के उद्देश्य से एक संगठन के रूप में हम एकत्रित हुए हैं, उन्होंने इस संगठन को “अटल सामाजिक संस्था” का नाम दिया है और अन्य साथियों से आग्रह किया किया है कि वह भी इस सामाजिक संस्था से जुड़े। अल्पाहार वितरण में प्रवीण पंवार, विनोद बाफना, दशरथ सेन, सचिन धुरिया और पीएनपी ग्रुप के पियुष पटवा सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।