सरदारपुर – फेज़अली शाह दाता का एक दिवसीय उर्स संपन्न, चादर पेश कर मांगी दुआएं, शाकाहारी लंगर का भी हुआ आयोजन
सरदारपुर। शानदार सूफियाना कलाम पेशकर एक दिवसीय उर्स में कव्वाल जावेद सरफराज चिश्ती रतलाम ने समां बांधा। हजरत फैज अली शाह दाता के मजार शरीफ पर बड़ी संख्या में हजारों लोगों ने नए साल में शामिल होकर फूल, इत्र और चादर पेशकर अपने परिवार, रिश्तेदारों की सलामती की दुआएं मांगी।
भोपावर मार्ग पर जुनी छावनी में स्थित हिंदू- मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक हजरत फेज़ अली शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह का एक दिवसीय उर्स प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से 1 जनवरी सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें रिंगनोद, सरदारपुर, राजगढ़ आदि नगरों से हिंदू-मुस्लिम भाई शामिल हुए। सुबह 11 बजे से शुद्ध शाकाहारी लंगर आयोजन किया गया जो दोपहर 3 बजे चला। जिसमे बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम भाइयों ने भोजन किया।
उर्स के समापन अवसर पर रंग और कुल की फातेहा हुई जिसमे मशहूर कव्वाल जावेद सरफराज चिश्ती रतलाम ने सूफियाना कलाम पेश कर महफिल में रंग जमा दिया। आयोजन में शामिल कई लोगों ने शानदार कलाम पढ़ने पर कव्वाल को नजराना दिया गया। शाम को उर्स का समापन हुआ। जिसमे देश की खुशहाली और भाईचारे की दुआएं मांगी गई।