राजगढ़। इनरव्हील वूमन क्लब द्वारा इनरव्हील डे की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजगढ़ के राणा बख्तावरसिंह छात्रवास में बिस्तर व कंबल वितरण किए गए। इनरव्हील वूमन क्लब राजगढ़ की सचिव अलका भंडारी ने बताया कि 10 जनवरी इनरव्हील डे की 100 वीं वर्षगांठ इनरव्हील वुमन क्लब द्वारा राजगढ़ के राणा बख्तावरसिंह छात्रवास में मनाते हुए छात्रवास के विद्यार्थियों के उपयोग हेतु 30 बिस्तर तथा 15 कंबल भेंट किए गए।
साथ विद्यार्थियों से उनकी परीक्षा एवं पढ़ाई को लेकर चर्चा की एवं उन्हें मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर क्लब की कोषाध्यक्ष रागिनी तोमर, कीर्ति सिंघल, सपना सराफ, प्रिया जैन, श्वेता भंडारी सहित अन्य मौजूद रहें।