Homeक्राइमसरदारपुर - रिंगनोद चौकी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को किया गिरफ्तार,...

सरदारपुर – रिंगनोद चौकी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को किया गिरफ्तार, 3 आरोपियों से जप्त की 6 बाईक, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

सरदारपुर। रिंगनोद पुलिस चौकी टीम द्वारा बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 6 बाइक जप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल नेतृत्व में चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम को सफलता मिली है।

सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार खन्ना ने बताया की पुलिस चौकी रिंगनोद की टीम के द्वारा दिनांक 10 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार को रोककर उनसे दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की गई। दोनों के पास दस्तावेज नहीं थे तथा दोनों ने बाइक चोरी की होना बताया। जिस बाइक चालक विकास पिता भुरसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी माफीपुरा थाना तिरला एवं लालू उर्फ मनेश पिता सागर सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी रतनपुरा थाना बोरी, जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार कर दोनों से चोरी की दोनों बाइक जप्त की गई।

रिंगनोद चौकी प्रभारी जेसी निनामा ने बताया की गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि उनके द्वारा कुल 6 बाइक पिथमपुर, माचल, बेटमा, इंदौर मे अलग-अलग जगहों से चोरी की गई है। आरोपी विकास द्वारा 2 चोरी की बाइक अपने घर पर छिपाकर रखना बताया तथा आरोपी लालू उर्फ मनेश द्वारा एक चोरी की बाइक अपने घर पर छिपाकर रखना बताया। साथ ही चोरी की एक बाइक अपने साथी सागर उर्फ रोहित निवासी छत्रीपुरा तिरला को देना बताया गया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की बाइक जप्त करते हुए आरोपी सागर उर्फ़ रोहित के घर से चोरी की एक बाइक जप्त कर उसे भी गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों से अन्य चोरी के मामलो मे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों से पुलिस ने आरोपियों से काले रंग की होंडा शाईन बाईक क्रमांक एमपी 09 वीसी 2866, बजाज पल्सर बाईक क्रमांक एमपी 09 एक्सई 4295, बजाज पल्सर क्रमांक एमपी 09 एक्सए 5476, बिना नंबर की यामाहा आर बाईक, बजाज पल्स क्रमांक एमपी 09 वी एक्स 5769 तथा बाईक हिरो एचएफ डिलक्स बाईक क्रमांक एमपी 11 एमएक्स 6866 जप्त की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक दशरथसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक गज्जू लाल वसुनिया बच्चुसिंह, थानसिंह जमरा, आरक्षक दिलीप, योगेश, शिव, गोरसिंह व विनोद की भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!