Homeक्राइमरिंगनोद - लोकसभा चुनाव से पहले अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की...

रिंगनोद – लोकसभा चुनाव से पहले अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये की अवैध शराब से भरा ट्रक किया जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

रिंगनोद। बीति रात्रि रिंगनोद तथा राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की शराब से भरे वाहन को जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही मौके से एक आरोपी फरार हो गया है। जिसके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है।

दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाॅ. इन्द्रजीत बाकलवार तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के मार्ग दर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव एवं भगोरिया पर्व में शराब संग्रहण को देखते हुए नशा मुक्ती अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानो पर आकस्मिक चैकिंग की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत रिगंनोद एवं राजगढ पुलिस को संयुक्त कार्यवाही हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशीत किया गया।

बीति रात्रि रिगंनोद पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप कुमार खन्ना एवं थाना प्रभारी राजगढ संजय रावत एवं रिंगनोद चौकी प्रभारी जे सी निनामा के नेतृत्व में पुलिसकी संयुक्त टीम के द्वारा रिंगनोद में राजगढ-कुक्षी रोड़नटोल टेक्स के समिप ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनवी 2845 को रोककर तलाशी ली गई। ट्रक के अन्दर से 790 पेटी माउण्ट 6000 कम्पनी की बियर कुल 9480 बल्क लीटर मय टाटा ट्रक कुल जप्त मश्रुका किमती करीबन किमती करीबन 34,75,200 रूपए जप्त कर आरोपी चालक विरजन पिता मगन मुवेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खण्डाला गमीर, थाना उदयगढ जिला अलिराजपुर को गिरफ्तार किया गया है।

रिंगनोद चौकी प्रभारी जेसी निनामा ने बताया मौके से एक आरोपी खुमानसिंह पिता किशन जाति निवासी दरकली, जिला अलिराजपुर का रात्रि का समय होने से अंधेरे मे खेतो मे गेहूं की फसल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया। दोनों आरोपियो के के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा शराब अलीराजपुर की ओर ले जाना बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी से जप्तशुदा शराब को लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है तथा जप्तशुदा शराब एवं टाटा ट्रक की राजसात की कार्यवाही की जा रही है।कार्यवाही में प्रधान आरक्षक थानसिंह जमरा, बच्चुसिंह, आरक्षक दिलीप बघेल, योगेश, गौरसिंह, शिवजी, विनोद, दिलीप डूडवे, थाना राजगढ के आरक्षक सत्यपाल जाट की भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!