Homeधार्मिकसरदारपुर - 5 दिवसीय मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा की हुई शुरुआत, यात्रा...

सरदारपुर – 5 दिवसीय मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा की हुई शुरुआत, यात्रा में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, जगह-जगह हुआ स्वागत

सरदारपुर। माही माता एवं बलदेव हनुमान के सान्निध्य में क्षेत्र की सबसे बड़ी पांच दिवसीय मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा मंगलवार को माही तट से पूजा-अर्चना कर प्रारंभ हुई। यात्रा के दौरान नगर भगवा रंग में रंगा दिखाई दिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पदयात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत तथा खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में माता भक्तों का कारवां करीब डेढ़ से दो किमी लंबा था। श्रद्धालुओं में मां माही के प्रति आस्था व श्रद्धा का स्वरूप देखने को मिला। अलसुबह श्रद्धालुओं ने माही नदी में स्नान कर पदयात्रा में सम्मिलित हुए।

समिति के कनकमल जैन ने बाताया कि धर्म ध्वजा उठाने का लाभ अमृतलाल पुत्र रमेशचंद चौधरी टांडाखेडा ने 22 हजार 500 रुपये की बोली लगाकर एवं अखंड ज्योत उठाने का लाभ कैलाश अमलियार कुक्षी द्वारा 7 हजार 500 रुपये की बोली लगाकर धर्म लाभ लिया। पदयात्रा माही तट से प्रारंभ होकर पुराने राजमार्ग से पंचमुखी चौराहा, टंकीपुरा, माही मार्ग, बस स्टैंड होते हुए इंदौर अहमदाबाद राजमार्ग होते हुए फूलगांवड़ी बायपास से अतिप्राचीन पांडवकालीन झिर्णेश्वर महादेव धाम यात्रा पहुची। जहां श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ एवं हनुमानजी की पूजा-अर्चना व आरती उतारकर धर्म लाभ लिया। यहां से पटलावदिया, इमलीपुरा, छिपापूरा होते हुए माही उद्गम स्थल मिंडा पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।

श्रद्धालु बैंड बाजों पर बज रहे सुंदर भजनों थिरकते हुए चल रहे थे। वहीं श्रद्धालुगण अलग- अलग समूह में झांझ-मंजीरे पर भजन गाते हाथों में ध्वजा लेकर थिरकते चल रहे थे। छोटे बच्चों से लेकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु पदयात्रा में सम्मिलित दिखाई दिए।

यात्रा के दौरान श्रृंगारित रथ में महन्त मंगलदास महाराज, मटके वाले बाबा (उत्तर प्रदेश) आदि साधु-संत विराजित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। पदयात्रा के दौरान धर्म ध्वजा उठाए अमृतलाल चौधरी एवं अखंड ज्योत उठाए कैलाश अमलियार एवं समिति सदस्यों का जगह-जगह साफा बांध कर स्वागत कर झण्डे की पुजा की गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु अपने सिर पर पथारी (सामान की पोटली) लेकर भजन कीर्तन करते हुए चल रहे हैं।

पदयात्रा के इंदौर-अहमदावाद राजमार्ग से गुजरते समय पुलिस विभाग द्वारा सुंदर व्यवस्था की गई। यात्रा के साथ आकस्मिक चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस पांच दिन तक पदयात्रियों के साथ चलेगी, ताकि प्राथमिक एवं आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। यात्रा का समापन 24 फरवरी को माही तट सरदारपुर पर होगी।

इसके पूर्व सोमवार को चुनरी यात्रा के पश्चात रात्रि में माही तट पर माही भक्तों ने श्रद्धालुओं को भोजन करवाया। वहीं खाटूश्यामजी भजन संध्या का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने देर रात तक धर्म लाभ लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!