Homeधार्मिकसरदारपुर - 27 वीं मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा का हुआ समापन, मां...

सरदारपुर – 27 वीं मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा का हुआ समापन, मां माही की महाआरती कर वितरित की प्रसादी

सरदारपुर। मां माही की आरती के साथ 27वी माही पंचक्रोशी पदयात्रा का शनिवार को समापन हुआ। पांच दिवसीय पदयात्रा के दौरान मां माही की आस्था के प्रति जन सैलाब उमड़ा। सुंदर भजनों पर श्रद्धालुओं खूब थिरके। मां माही के जयकारों से नगर धर्ममय हुआ।

क्षेत्र की सबसे बड़ी 27वी माही पंचक्रोशी पदयात्रा शनिवार दोपहर को माही तट पहुंची जहां पर पंडित राजेश मिश्रा ने विधि विधान के साथ धर्म ध्वज के जजमान अमृतलाल चौधरी एवं अखंड ज्योत के जजमान कैलाश अमलीयार, समिति अध्यक्ष सतनारायण, मधुसूदन गर्ग, कनकमल जैन, धमेंद्र मंडलोई आदि द्वारा मां ही की पूजा अर्चना कर आरती की। जिसके बाद बलदेव हनुमान मंदिर पर पूजा-अर्चना कर महाप्रसादी वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। पद यात्रियों ने माही नदी में स्नान कर धर्म लाभ लिया।

शनिवार को यात्रा अंतिम पड़ाव लाबरिया गौशाला से सुबह प्रारंभ होकर ग्राम बोरखाली, जोलाना, बोला, पसावदा होते हुए साईं मंदिर बड़वेली फांटा पहुंची। जहां ग्राम टांडाखेड़ा, बडवेली के माही भक्तों ने पदयात्री का पुष्पों से स्वागत किया। यहां से पदयात्रा एक शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण करते हुए माही तट पहुंची।

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बदनावर चौपाटी के समीप पदयात्रियों का स्वागत कर यात्रा में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं के साथ माही तट पहुंचे। सरदारपुर नगर में जगह-जगह मंच लगाकर पदयात्रियों का पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया एवं माही भक्तों ने पदयात्रियों को फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!