Homeराजनीतिधार-महू लोकसभा के पूर्व सांसद कद्दावर आदिवासी कांग्रेस नेता गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी भाजपा...

धार-महू लोकसभा के पूर्व सांसद कद्दावर आदिवासी कांग्रेस नेता गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी भाजपा में हुए शामिल, कांग्रेस से 3 बार रह चुके है सांसद

धार। धार-महू लोकसभा सीट के पूर्व सांसद तथा धार जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने आज भोपाल में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। राजूखेड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।


धार जिले के मनावर तहसील में रहने वाले गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी क्षेत्र कद्दावर आदिवासी नेता है। राजूखेड़ी वर्ष 1989 में मनावर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रह चुके है। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 1990 से 92 तक विधायक रहने के बाद धार-महू लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके है। राजूखेड़ी वर्ष 1998, 1999 और 2009 में धार-महू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से चुनाव जीते थे।

कई दिनों से राजूखेड़ी के भाजपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। इधर, राजूखेड़ी के भाजपा में जाने से धार-महू लोकसभा सीट पर समीकरण बदल सकते है। दरअसल भाजपा ने 24 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारो के नामों का एलान किया है। प्रदेश की 5 सीटें होल्ड पर रखी है।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राजूखेड़ी के भाजपा जॉइन करने के बाद धार-महू लोकसभा सीट पर समीकरण बदल सकते है। वही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले राजूखेड़ी के भाजपा जॉइन करने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!