Homeधार्मिकराजगढ़ - हिंदू नव वर्ष के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का...

राजगढ़ – हिंदू नव वर्ष के अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त, महाप्रसादी का भी हुआ आयोजन

राजगढ। निश्चित ही हिंदू नव वर्ष पर इस भव्य आयोजन क्षेत्र में सुख शांति बनेगी। सभी को नव वर्ष की बधाई। मेने इस चमत्कारी मंदिर के बारे में सुना था और दर्शन करने का आज शौभाग्य प्राप्त हुआ, उक्त उद्बोधन पूर्व उघोग मंत्री राजा राजवर्धन सिंह दतिगांव ने हिंदू नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा) के अवसर पर अति प्राचीन बजरंग बली हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का भव्य आयोजन में कही।


साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजक डॉक्टर बलबहादुर सिंह राठौर छडावद को बधाई दी। संगीतमय सुंदरकांड के पाठ के दौरान एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। सुंदरकांड के बाद महा आरती हुई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने महा आरती का लाभ लिया। वहीं सहभोज का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान ईश्वर सिंह राठौर, लक्ष्मण डामर, दिनेश राठौर, दुलेसिंह राठौर, जालम सिंह राठौर, पप्पू गामड़, अमर पड़ियार वकील सहित अन्य का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!