Homeसरदारपुर - विधानसभारिंगनोद - गुमानपुरा में राम नवमी के अवसर पर श्रीराम मंदिर निर्माण...

रिंगनोद – गुमानपुरा में राम नवमी के अवसर पर श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु शिला पूजन कार्यक्रम हुआ संपन्न, होगा भव्य मंदिर का निर्माण

रिंगनोद। ग्राम गुमानपुरा में बनने वाले श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का आज शिला पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। शिलाओ को स्थापित करने से पहले 2 दिवसीय हवन हुआ। इस दौरान यज्ञ आचार्य आशिषजी पंडित धूलेट एवं रामदास बैरागी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विभिन्न आहुतियां डालकर शिलाओं का पूजन किया। आज बुधवार को राम नवमी के अवसर पर प्रातः पूजित शिलाओं को स्थापित किया गया।शिलान्यास होने के बाद से ही भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जहां राम दरबार के साथ हनुमानजी व शिव परिवार भी विराजमान होंगे।

निमार्ण समिति के लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य राम नवमी के अवसर पर शिलाओं के स्थापना के साथ प्रारंभ हो गया है। मंदिर का ले आउट इंजीनियर रघुनंदन चोयल द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर गांव के नारायण पँवार, शंकरलाल काग, भूरालाल चौधरी,रितेश काग, गोपाल यादव, गोपाल काग, भवरसिंह तड़वी, भेरूलाल पँवार, खिमाजी काग, दिनेश परवार, रामेश्वर अगलेचा, रूपेश चौधरी, धन्नालाल चौधरी, कांतिलाल काग, सूर्यपाल सिंह राठौड़, मन्नालाल जमादारी, बाबूलाल परवार, पेमालाल मोलवा, लेखराज मोलवा, धर्मेंद्र सिह राठौड़, कमल सिह राठौड़, बाबूलाल चौधरी, धन्नालाल चौधरी, बाबूलाल पवांर, राकेश मोलवा, राजेंद्र सिलाका, मिस्त्री नानूराम चोयल, रमेश प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!