Homeसामाजिकदसाई - पाटीदार समाज के 35वें रात्री कालीन सामूहिक विवाह सम्मेलन में...

दसाई – पाटीदार समाज के 35वें रात्री कालीन सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, विभिन्न जिलों से समाजजन हुए शामिल

नरेंद्र पँवार @ दसाई। पाटीदार समाज का 35वां रात्री कालीन सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में 25 जोड़ें सात 7 फेरे और 7 वचनों के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। वर वधु के आगमन पर पारंपरिक पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया।
पंडित गजेन्द्र पोराणिक के आचार्यत्व में विवाह की रस्म करवाई गई।

वर-वधु के आगमन के बाद गणेश पूजन, मंडप, ग्रह शांति व तोरण के पश्चात शुभ लग्न व हवन भंवरी फेरे संपन्न करवाएं। कार्यक्रम में हजारों लोग विवाह समारोह के साक्षी बने। समिति की ओर से वर-वधुओं को पलंग, आलमारी, कुलर समेत अनेक घरेलू उपयोगी सामग्री प्रदान की गई।

साथ ही कई समाज जनों ने भी अपनी ओर से उपहार भेंट किए। ग्राम दसाई में आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन में इंदौर, रतलाम, धार, उज्जैन सहित विभिन्न जिलों से समाजजन शामिल हुए। वही आयोजन स्थल पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की गई थी। जो आकर्षण का केंद्र रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!