धार। आरक्षी केन्द्र मनावर के द्वारा अपराध क्रमाक 654/20 में अभियुक्तगण (1) अन्तुन पिता भलु जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी बोरडाबरा पटेलपुरा (2) राकेश पिता कुन्दन जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी बोरडाबरा थाना मनावर को विडीयो कोन्फ्रेसिंग के जरीये माननीय न्यायालय न्यायिक मजिट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमान के एस मेडा के यहा पेश किया गया जहॉ से न्यायालय द्वारा दिनांक 23.10.2020 तक के लिये भेजा जेल।
अभियोजन की घटना के अनुसार फरियादी राहुल पिता महेश पाटीदार उम्र 30 वर्ष निवासी करोली द्वारा अज्ञात में रिपोर्ट 01.09.2020 लिखाई थी कि वह खेति का कार्य करता है घटना दिनांक को रात्री 1:00 बजे अपने परिवार सहित अपने अपने कमरे मे सो रहे थे तब करीबन 1:00 बजे लगभग उसके घर के सामने दरवाजे पर बडी चीज मारने जैसी सुनाई दि तब हम सभी लोगो ने निकलकर देखा तो उनके घर हाल में करीब 8 10 व्यक्ति उसके घर का दरवाजा तोडकर घुसे हुए थे व उसकी दादी को झुले पर बिठा दिया व दादी की सोने की मोहन माला सोने के कान के झुमके 2 हाथ की सोने की चुडिया पहनी हुई थी पुरा सोने का सामन निकाल लिया उसके बाद कमरे में गोदरेज अलमारी रखी हुई थी उस कमरे में घुसकर गोदरेज अलमारी के दरवाजे तोड दिये सारा सामन बिखेर दिया करीबन 30000रू एवं उसके दादाजी को नोकिया कंपनी का पेड वाला मोबाइल एक टायटन कंपनी की घडी ले गये गाव के लोगो ने हल्ला सुना तो बचाने आये लोगों को बदमाशो ने बंदुक से फायर किये जिससे छर्रे लगने से तुसाग्र पाटीदार, शिवकुमार मालवीय, जगदिश पाटीदार घायल हो गये निरीक्षक ब्रजेश मालवीय ने देहाती नालसी अप.क्र 0/20 पजीबद्ध कर असल पंजीयन हेतु थाना मनावर लाये पुलिस थाना मनावर द्वारा असल अपराध पंजीयन कर विवेचना मे लिया गया।