

सरदारपुर। समीप ग्राम लेडगांव मे खेत पर बने कुऐं पर पानी भरने गई युवती का पैर फिसलने से वह कुँए में मे गई। अस्पताल लाने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लेडगांव की 15 वर्षिय पूजा पिता मुकेश अपने परिवार के साथ अपने खेत पर गई थी। इसी दौरान वह कुँए पर पानी भरने गई। पानी भरते वक्त पैर फिसलने से कुऐं मे गिर गई। परिवार तथा आसपास के खेत वालो ने युवती को बाहर निकाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।